राष्ट्रीय तेजवीर सेना एक सामाजिक संगठन है तथा इसकी स्थापना 2018 में हुई । इरादे नेक हों तो राहें अनेक मिल जाती हैं । शुरुवाती दौर में समाज के प्रबुद्धजनों के समक्ष यह नेक विचार रखा तो लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इसका समर्थन करते हुए कहा कि आज इस प्रकार का सामाजिक संगठन होना निहायत जरूरी है । हमारा उत्साह प्रबल हुआ । एकला चले थे किंतु लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया ।
शुरुवात सीकर जिले से ही की थी । जिला स्तर पर एक कार्यकारिणी बनाकर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को राजनीतिक और प्रशासनिक प्लेटफार्म पर ताकत के साथ उठाए तो लोगों का आकर्षण बढ़ा । समाज की अब्रुबका प्रश्न अथवा शहीदों के सम्मान का, युवाओं के रोजगार की समस्याओं अथवा समाज के किसी व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा हो, राष्ट्रीय तेजवीर सेना वहां पहुंचा है । पूरी प्रखरता के साथ अपनी आवाज को बुलंद किया है ।